हरियाणा के फरीदाबाद जिले से बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। यह उस वक्त हुआ, जब राजकुमार बोहरा भाजपा से बडख़ल प्रत्याशी धनेश अदलखा के लिए एक नंबर मार्केट में वोट की अपील करते हुए मार्केट में कैंपेनिंग कर रहे थे। जैसे ही राजकुमार बोहरा एक नंबर स्थित सिद्ध श्री पीठ हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद लोग जिला अध्यक्ष को घेर लिया।
उनसे पूछने लगे कि हमें पिछले 7 साल से दशहरा क्यों नहीं मनाने दिया जा रहा है। किस लिए हर बार दशहरा मनाने से रोक दिया जाता है। हमारे दशहरे में बनाए जाने वाले रावण को तोड़ दिया जाता है। बस इसका बात का जवाब चाहिए। लोगों ने राजकुमार बोहरा के सामने यह भी सवाल रखा कि 200 करोड रुपए का घोटाला किसने किया और वह पैसे किसके पास है, कौन ले गया, इसका भी जवाब चाहिए।
वहां वीडियो बना रहे एक युवक पर भी राजकुमार बोरा कहने लगे कि इन सब बातों की वीडियो क्यों बना रहे हो, बोहरा युवक से कहने वालों की वीडियो मत बनाओ, यह ठीक नहीं है। इतना कहकर जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा बाहर निकले, उसी समय लोगों ने बड़खल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के नारे लगाना शुरू दिए। नारे सुनकर राजकुमार बोहरा जल्दी-जल्दी से वहां से निकलने लगे और चुपचाप चले गए।