आज सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे है, सीएम सैनी आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे है. वहीं हरियाणा में बुजुर्गो को लेकर आज बड़ा ऐलान होगा. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन पूरे होने कई बड़ी घोषणाएं कर सकते है.
खबर है कि सरकार राज्य के बुजुर्गों को हर महीने ₹3500 की पेंशन का ऐलान करने जा रही है। खबर तो ये भी है कि दिल्ली में चुनाव को देखते हुए औऱ हरियाणा में तीसरी बार सत्ता में आने पर सरकार ये खुशखबरी दे सकती है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी जल्द ही सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
हरियाणा सरकार की यह पहल राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। बुजुर्ग पेंशन योजना के तहत राज्य के पात्र नागरिकों को हर महीने ₹3500 की पेंशन दी जा सकती है।