एसपी यमुनानगर ने चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और एसआई शमशेर को चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।। ये कार्रवाई घटना स्थल पर चंद कदमों पर पुलिस चौकी होने के बाद भी चौकी के कर्मचारियों के मौके पर नहीं पहुंचन
रादौर क्षेत्र के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में एक बड़ी घटना सामने आई है, यहां कल सुबह करीब आठ बजे पांच शूटरों ने शराब कारोबारी पंकज मलिक और उसके साथियों पर गोलियां बरसा दी थी. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया था, ताज्जूब की बात है जहां ये गोलियां चली वहां से महज कुछ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी थी.
जानकारी के मुताबिक जिम के बाहर ये वारदात हुई थी वही पर खेड़ी लक्खा पुलिस चौकी स्थित है लेकिन फायरिंग के समय पुलिस चौकी में दुबकी रही। उसने बाहर आने की जहमत नहीं उठाई, अगर पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
जिसके बाद एसपी राजीव देसवाल उखड़ गए, शहर में हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस का एक्शन न के बराबर था, इस पर कप्तान साहब ने पुलिसकर्मियों की बडी लापरवाही माना है। इसलिए चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई सुरेंद्र व जसवीर, हैड कांस्टेबल कृष्ण, कांस्टेबल गुलाब, रवि और दलवीर को निलंबित कर दिया है।
जैसे ही इस गैंगवार के बाद एसपी यमुनानगर ने चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है तुरंत एसआई शमशेर को चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।।