हरियाणा के पंचकूला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नौकर ने पूरे परिवार को बेहोश कर घर से सोने के गहने, कैश और अन्य सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गया।
पूरा मामला पंचकूला के सेक्टर-11 का है। यहां रहने वाले एक परिवार को नौकर ने ऐसा काढ़ा पिलाया कि पूरा परिवार 12 घंटे तक सोता रह गया। जब नींद खुली तो नजारा देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। दरअस्ल नौकर ने जो काढ़ा परिवार को पिलाया था उसमें बेहोश करने वाली दवा मिलाई गई थी।
नशीला काढ़ा पिलाने के बाद नौकर घर से 30 तोले सोने के जेवर समेत 4 लाख कैश चोरी कर फरार हो गया। परिजनों की सुबह आंख खुली तो घर का सारा सामान बिखरा था। नौकर ने 30 तोले सोने के जेवर और अलमारी में रखे चार लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया था। पीड़ितों की शिकायत पर सेक्टर-10 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने सेक्टर-6 सिविल अस्पताल ले जाकर परिजनों की जांच कराई।
सेक्टर-11 निवासी भाविकम बंसल ने पुलिस को बताया कि आठ दिन पहले ही नेपाल निवासी श्याम को काम करने के लिए रखा था। वह घर का काम अच्छे से कर रहा था। वीरवार की रात सोने से पहले नौकर ने उसको, पिता जयभगवान बंसल, दीदी अंजू बंसल, मां असीमा बंसल को सर्दी से बचने के लिए नशीला काढ़ा पिला दिया। रात 10 बजे काढ़ा पीने के बाद सभी सो गए और सुबह 10 बजे तक सोते रहे। जब आंख खुली तो घर का सारा सामान बिखरा था। कमरे में पापा, मम्मी और दीदी सो रहीं थीं। घर की अलमारी टूटी थी।