क्षेत्र के गांव गिवाना में झगड़े से परेशान किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह वह पशुबाड़े के बरामदे में रस्सी पर लटका मिला। स्वजन का आरोप है कि छह दिन पहले हुए झगड़े के चलते वह परेशान था। मृतक के भाई की शिकायत पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गिवाना गांव के निवासी मोंटू ने पुलिस को बताया कि वे तीन भाई हैं और एक साथ रहते हैं। तीनों भाई खेती करते हैं। उसका भाई ओमबीर शादीशुदा था। रविवार शाम को ओमबीर पशुबाड़े के बनाए गए बरामदे में सोने चला गया। सोमवार सुबह लगभग छह बजे वह पशुबाड़े में गया तो उसका भाई बरामदे में हूक पर रस्सी पर लटका मिला। उसने अपने भाई राजेश को बुलाया। गांव के लोग भी वहां आ गए। ओमबीर को फंदे से उतारकर उपचार के लिए पीजीआइ रोहतक लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोंट के अनुसार उसके भाई ओमबीर का छह दिन पहले जगबीर व सुमन के साथ झगड़ा हुआ था। फैसले के लिए पंचायती तौर पर बातचीत हुई, लेकिन जगबीर फैसले से सहमत नहीं हुआ। इसके चलते उसका भाई मानसिक परेशान था और उसने फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया।