शनिवार को जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में किसानों ने बैठक की और विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर रणनीति बनाई। किसान नेता सत्यवान नरवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस किसानों की वोट तो लेती है लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं करती। अब तक दोनों पार्टियों ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू न करके किसानों से धोखा किया। किसान स्वयं राजनीति में कूदेंगे और संयुक्त संघर्ष पार्टी से सभी हलकों में चुनाव लड़ेंगे। बैठक में किसान नेता अशोक लठवाल, कृष्ण मलिक, भगत सिंह मौजूद रहे।