हरियाणा में फरीदाबाद के कोट गांव में तेंदुए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अरावली की पहाड़ियों के पास बसे इन गांवों के लोग काफी परेशान हैं. तेंदुआ अक्सर ग्रामीण इलाकों में घुस आता है और गायों पर हमला कर देता है, जिससे गांव के लोग परेशान हैं. इतना ही नहीं उन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है.
ग्रामीण मनोज ने बताया कि उनके पास 80 गायें थीं, जिनमें से 18 गायों को तेंदुआ मार चुका है. तेंदुआ दिन या रात किसी भी समय आ जाता है. इससे उनकी गायों के छोटे-छोटे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं. मनोज ने कहा कि उन्हें सरकार से अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है.
गांव के दूसरे निवासी अनिल ने बताया कि उनके पास 30 गायें हैं. पिछले दो सालों से तेंदुएं का आतंक बढ़ा है. तेंदुआ उनकी कई गायों को शिकार बना चुका है.
गांव वालों का कहना है कि तेंदुए की समस्या को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है. न तो उन्हें मुआवजा मिल रहा है और न ही इस समस्या का कोई समाधान नजर आ रहा है. गांव के लोग अब डर और गुस्से में हैं और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.