देशभर में इस वक्त लोगों को भीषण हीटवेव की वजह से परेशानी हो रही है. आसमान से आग बरस रही है, जिसमें झुलसकर कर आम लोगों की मौत हो रही है. हीटवेव की सबसे ज्यादा मार उत्तर भारत के राज्यों पर पड़ रही है, जहां दिन में तापमान 45 डिग्री के पार चला जा रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्मियों के मौसम में हीटस्ट्रोक के 40,000 से ज्यादा केस देशभर में सामने आए हैं. 
उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी की वजह से हीटवेव से होने वाली मौतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में कई लोगों की मौत भीषण हीटवेव की वजह से हुई है. गर्मी ने इतना हाल बेहाल कर दिया है कि अब गर्मी की वजह से पेड़ों से चिड़िया भी गिरने लगी हैं. उत्तर-पश्चिमी भारत के राज्यों में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से कई डिग्री अधिक हो चुका है. इसकी वजह से गर्मी से संबंधित वजहों के चलते अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
दिल्ली में हीटवेव के कारण से 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि यूपी में भी कई लोगों की मौत हो गई है. गाजियाबाद में अकेले 30 लोगों को जान गई है. इसी तरह से नोएडा में भी 14 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यूपी के 8 जिलों में 44 लोगों की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ दिन पहले तक 45 लोगों के हीटवेव मौत होने की जानकारी सामने मिली थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में पिछले दो दिन में 22 मरीज लाए गए. अस्पताल में पांच मौतें हुई हैं और 12 से 13 मरीज लाइफ सपोर्ट पर हैं. सफदरजंग अस्पताल में लू लगने से बीमार होने के कुल 60 मरीज आए, जिनमें से 42 को भर्ती किया गया. अस्पताल ने छह लोगों की मौत की सूचना दी है. लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में हीटस्ट्रोक के कारण चार मरीजों की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा