उत्तर प्रदेश में बरेली के देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर ने फोन पर बीमार सिपाही को शर्मनाक सलाह दे डाली। दरअसल, बीमारी के कारण अवकाश पर गए एक सिपाही को कॉल करके हालचाल लेने के दौरान देवरनियां के प्रभारी थानाध्यक्ष ने अश्लील बात बोल दी। इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है। एसएसपी ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार को जांच सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है।
देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर क्राइम के पास ही काफी समय से थाना प्रभारी की जिम्मेदारी है। थाने का एक सिपाही बीमार है जो बरेली में इलाज के बाद कहीं परिचित के पास आराम के लिए रुक गया। उसका हालचाल पूछने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष ने कॉल की तो सिपाही ने कमजोरी का हवाला दिया। उसे स्वास्थ्य लाभ के बारे में सलाह देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने उससे नॉनवेज खाने के बारे में पूछा।
सिपाही के मना करने पर उन्हें मीट खाने की सलाह दी। इसके बाद ऐसी अजीबोगरीब सलाह दे डाली कि सिपाही भी शर्मसार हो गया। अब इस बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। अमर उजाला वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वायरल ऑडियो को किसी ने एक्स पर डालकर पुलिस अधिकारियों को टैग किया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोनों के मोबाइल की सीडीआर लेकर कॉल और रिकॉर्डिंग की पुष्टि कराई जाएगी। सीओ बहेड़ी को जांच सौंपकर 20 नवंबर की शाम तक रिपोर्ट तलब की है। जिसका भी दोष होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।