आलम कुरैशी ने अपनी प्रेमिका फरजाना उर्फ शब्बो की निर्ममता से हत्या की थी। शब्बो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका सच सामने आ गया। दोनों ही पक्षों के लोग और पुलिस मौजूद रही। पुलिस के अनुसार आलम को शक था कि शब्बो का किसी और के साथ प्रेम संबंध हो गए है। इसलिए आलम ने बकरा काटने की छुरी से शब्बो पर करीब एक दर्जन प्रहार किए। हथेली, बांह, पीठ, पेट, जांघ से लेकर कान तक पर गहरे जख्म थे। इनमें मौत की वजह आधे से ज्यादा गला काटना और उससे निकला बेहिसाब खून रहा।
आलम की मां से लेकर पड़ोसियों व पुलिस से बात में पता लगा कि अपराधी छवि का आलम शब्बो से बेपनाह मोहब्बत करता था। वह आठ साल से उसके संपर्क में था और चाहता था कि शब्बो का निकाह केवल उसी के साथ हो। कुछ महीनों से शब्बो के घरवालों का शादी को लेकर विचार बदल गया था। उन्होंने आलम की हरकतों की वजह से शब्बो का रिश्ता दूसरी जगह करने की ठान ली थी। शब्बो भी काफी हद तक समझ चुकी थी कि आलम के साथ उसका जीवन सुखद तरीके से कटना मुश्किल है। इसलिए उसने भी आलम से दूरी बना ली। आलम को शक होने लगा था कि या तो शब्बो दूसरे युवकों के संपर्क में है या फिर किसी दिन उसके घरवाले उसका जल्दबाजी में कहीं निकाह कर देंगे। आलम ने सोच लिया था कि शब्बो जब उसकी नहीं हो सकी तो उसे किसी और की भी नहीं होने देगा। बेरहमी से उसे मारने की मूल वजह यही बताई जा रही है।

प्रेमी की भी मौत 
घटना को अंजाम देने के बाद आलम गायब हो गया। उसका शव अस्त व्यस्त हालत में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आलम की मौत की वजह ट्रेन से कटना ही आई है। उसके शव की हालत भी बेहद खराब थी। शरीर के कई अंग क्षतिग्रस्त हो गए थे। दो दिन पुराने दोनों शवों से भीषण दुर्गंध आ रही थी। इसलिए स्टाफ ने मास्क लगाकर पोस्टमार्टम किया। आलम के शव का आजमनगर के कब्रिस्तान में तो शब्बो के शव का शाही के कब्रिस्तान में रात के समय सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शब्बो के परिजन कुछ बोलने से बचते रहे। शाही में उनके पड़ोसियों से बात की गई तो उनका कहना था कि परिवार उन लोगों से सीमित संबंध रखता था।

बिना रजिस्टर में ब्योरा दर्ज किए और बिना युवती की आईडी लिए उसे होटल में रखने के आरोप में होटल प्रीत पैलेस प्रबंधन कटघरे में है। दिनदहाड़े इतनी निर्ममता से हत्या के बाद भी स्टाफ को 18 घंटे तक भनक न लगने से आरोप और भी पुष्ट हो रहे हैं। इस मामले में प्रबंधन जहां स्टाफ की लापरवाही बताकर पल्ला झाड़ रहा है वहीं स्टाफ की खामोशी बता रही है कि दाल में कुछ काला जरूर है। दरअसल रोडवेज स्टैंड के पास के कुछ होटल प्रेमी युगल को नियम विरुद्ध कमरा उपलब्ध कराने और घंटों के हिसाब से मोटी फीस लेने के लिए चर्चित हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारी इस घटना के बाद होटलों पर कार्रवाई के मूड में हैं। इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता करके इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा