हिसार जिले की बरवाला सीट से BJP ने इस बार बाहरी प्रत्याशी रणबीर गंगवा को कैंडिडेट बनाया है। इसका विरोध पहले दिन से हो रहा है और आज बीच चुनाव में बरवाला नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने इस्तीफा दे दिया। ऐसे में रणबीर गंगवा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
रमेश बैटरीवाला बरवाला शहर के भाजपा के मजबूत नेता माने जाते थे और उनका अच्छा होल्ड शहर में है। वह पंजाबी समाज से आते हैं ऐसे में उनके इस्तीफे से रणबीर गंगवा और भाजपा बैकफुट पर आ गई है। जैसे-तैसे रणबीर गंगवा नलवा से अपने समर्थकों को बुलाकर भीड़ जुटा रहे थे, मगर एक के बाद एक कार्यकर्ताओं के पीछे हटने और पार्टी छोड़ने से वह मुश्किलों में फसते जा रहे हैं।
रणबीर गंगवा हिसार जिले की नलवा विधानसभा से चुनाव लड़ते आए हैं और 10 साल से वहां के विधायक थे। लोगों की नाराजगी से बचने के लिए उन्होंने अपनी विधानसभा बदलकर बरवाला से टिकट ले लिया, मगर उनका विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा।