गोहाना-खानपुर कलां रूट पर अब छात्राओं को बसों की किल्लत का सामना नहीं करना होगा। रोडवेज ने बेटियों की मांग पर दोपहर के समय इस रूट पर बस चलाने का निर्णय लिया है। इससे छात्राओं को गोहाना से खानपुर कलां आने जाने में अब निजी वाहनों या ऑटो पर निर्भर नहीं रहना होगा।
भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने रोडवेज अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या के बारे में बताया था। इसमें उन्होंने कहा था कि बीपीएस महिला विवि में आसपास क्षेत्र से हजारों छात्राएं पढ़़नें आती हैं। इन दिनों विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया चल रही है, जिस कारण उन्हें खानपुर कलां के कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बस नहीं होने से ऑटो या निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इसलिए दोपहर के समय बसों के चक्कर बढ़ाए जाएं।
10 बसों का परिचालन
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि गोहाना-खानपुर कलां रूट पर छात्राओं की संख्या व मरीजों के आवागमन को देखते हुए करीब 10 बसों का परिचालन किया जा रहा है। हालांकि दोपहर के समय जब छात्राओं की छुट्टी होती है तो बसों की किल्लत रहती है। छात्राओं की मांग पर अब दोपहर के समय भी बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।