1 जनवरी 2025 से भारत में कई ट्रेनो के नंबर बदलने वाले है, यात्रा से पहले जान लें नए नंबर
लालकुआं रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर
लालकुआं-मुरादाबाद रूट पर ट्रेन संख्या 05331 का नाम बदलकर 55302 और ट्रेन संख्या 05364 का नाम बदलकर 55304 कर दिया गया है.
लालकुआं-कासगंज-बरेली सिटी-पीलीभीत रूट पर ट्रेन 05370 का नाम बदलकर 53312 कर दिया गया है, जबकि ट्रेन 05328 का नाम बदलकर 55314 कर दिया गया है.
कासगंज-लालकुआं की ट्रेन संख्या 05369 का नाम बदलकर 55311 कर दिया गया है.
बरेली रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर
बरेली सिटी-लालकुआं की ट्रेन संख्या 05327 को अपडेट करके 55313 कर दिया जाएगा.
बरेली सिटी-टनकपुर डेमू सेवा ट्रेन संख्या 05321 से बदलकर 75301 हो जाएगी.
बरेली सिटी-पीलीभीत ट्रेनें संख्या 05329, 05339 और 05311 अब 55315, 55317 और 75303 हो जाएगी.
मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर
मुरादाबाद-काशीपुर रूट में बदलाव किया गया है, जिसमें ट्रेन संख्या 05365 अब 65305 हो गई है.
काशीपुर-रामनगर की सेवा ट्रेन संख्या 05409 से बदलकर 55305 हो गई है.
मुरादाबाद-रामनगर की ट्रेन संख्या 05367 से बदलकर 65309 हो गई है.
काशीपुर-कासगंज की सेवा ट्रेन संख्या 05335 से बदलकर 55308 हो गई है.
काशीपुर-बरेली सिटी की मेमू सेवा ट्रेन संख्या 05352 से अपडेट होकर 65302 हो गई है.
लालकुआं-काशीपुर की सेवा ट्रेन संख्या 05383 से बदलकर 55309 हो गई है.
फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर
फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट में ट्रेन संख्या 05344 को बदलकर 55348 कर दिया गया है.
फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल की सेवा ट्रेन संख्या 04134 से बदलकर 54156 हो गई है.
कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद की सेवा ट्रेन संख्या 04135 से बदलकर 54157 हो गई है.
कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद की सेवा 04133 से बदलकर 54155 हो गई है। ट्रेन संख्या 05343 अब 55347 होगी.
इसे भी पढ़ें: गोदरेज कंज्यूमर के शेयर में 9.38% गिरावट की वजह क्या है? जानें एक्सपर्ट्स की राय
पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट के ट्रेनों का नंबर
पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर ट्रेन नंबर 05381 के बदले 55349, ट्रेन नंबर 05417 के बदले 55351 और ट्रेन नंबर 05395 के बदले 55353 नंबर की ट्रेन चलेगी.
शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित ट्रेन नंबर 05396 अब 55354 के नंबर से चलेगी.