क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस ने दूधिया हत्याकांड में संलिप्त मुख्य आरोपित रोहतक में गांव घिलौड़ के अंकित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय के आदेश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
गांव शामड़ी के अंकुश ने 11 जुलाई को सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पिता जयपाल दूधिया का काम करते थे और वे गांव से शहर में दूध की सप्लाई देने जा रहे थे। रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित सैनीपुरा गांव के पास बाइक सवार दो-तीन युवकों ने उसके पिता की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उनकी गांव के देवेंद्र से रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश में देवेंद्र, मोनू, अमित, जितेंद्र और अन्य ने साजिश रचकर उसके पिता की हत्या की। क्राइम यूनिट गोहाना के प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि इस घटना में संलिप्त मुख्य आरोपित गांव घिलौड़ के अंकित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पहले आरोपित आर्यन, कुलबीर, लोकेश व देवेंद्र को गिरफ्तार कर चुकी है।