हरियाणा के करनाल में मंगलौरा चौकी पुलिस ने बीयर की पेटियों से भरे ट्रक को काबू किया है। ट्रक हरियाणा से उत्तर प्रदेश में गलत तरीके से एंट्री कर रहा था, जबकि ट्रक का रूट सोनीपत से बागपत उत्तर प्रदेश का था। ट्रक से बीयर की 1150 पेटियां बरामद हुई है। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक और बीयर को  जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी व ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अगस्त की रात लगभग 11:00 बजे, पुलिस चौकी मंगलौरा को सूचना मिली कि एक बीयर से भरा हुआ ट्रक संदिग्ध परिस्थितियों में हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा से गुजर रहा है। जिसको मंगलौरा पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना मिलने पर अबकारी निरीक्षक ज्ञानी राम और उनकी टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की जांच की। जिसके बाद दस्तावेजों की जांच की गई। मंगलौरा बॉर्डर पर ट्रक की जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक का रूट TRANSIT SLIP में दर्शाए गए मार्ग से मेल नहीं खा रहा था। दस्तावेजों के अनुसार ट्रक को सोनीपत से बागपत, उत्तर प्रदेश की ओर जाना चाहिए था, लेकिन यह गलत रास्ते से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रहा था।
मंगलौरा चौंकी इंचार्ज रोहताश ने बताया कि ट्रक में 1150 पेटियां Miller Ace American Style Strong Beer की पाई गईं, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया। आबकारी नीति के उल्लंघन के चलते ट्रक ड्राइवर रणजोत और उसके मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामला धारा 61(1)-4-20 EX-ACT के तहत दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा