हरियाणा राज्य में भिवानी जिले के लोहारू कस्बे के एक निजी कॉलेज में एक अनुसूचित जाति की छात्रा द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक, छात्रा ने कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा फीस ना देने पर मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की है.
गरीब माता-पिता अपनी बेटी के कॉलेज की फीस समय पर जमा नहीं कर पाए. इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने लड़की को एग्जाम देने से रोक दिया. अपने करियर पर गरीबी की मार पड़ता देख लड़की ने अपनी जान दे दी. फरटिया गांव में एक अनुसूचित जाति की लड़की दीक्षा ने अपने घर फांसी लगा ली. मृतका पड़ोस के सिंघानी गांव के निजी कॉलेज में बीए फ़ाइनल इयर की छात्रा थी. परिजनों का आरोप है कि मृतक दीक्षा को कॉलेज की फीस समय पर ना देने पर प्रताड़ित किया जाता है. उसे 6 दिसंबर को पहला पेपर भी नहीं देने दिया गया, जिससे वो मानसिक रूप से परेशान थी. पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता ने बताया कि 24 दिसंबर की रात को दीक्षा के पास रात 9 बजे कॉलेज मैनेजमेंट के हेड हनुमान के बेटे राहुल का फोन आया था. उसके बाद दीक्षा ने आत्महत्या कर ली. हनुमान विधायक राजबीर फरटिया का साला है और राहुल साले का लड़का है.
दीक्षा की आत्महत्या के बाद उसके पिता की शिकायत पर लोहारू पुलिस थाना में पुलिस ने 27 दिसंबर को मामला दर्ज कर लिया. लेकिन एफआईआर के दो-तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होने पर परिजन व समाज के लोग भड़क गए हैं.उन्होंने पुलिस को तीन दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टिमेटम दे दिया है. मृतका के भाई अनूप व समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर अगर आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो वो कॉलेज के बाहर धरना देंगे. ज़रूरत पड़ी तो सीएम, पीएम व राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाएंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.
परिजनों के इस आरोप पर लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जीतेन्द्र का कहना है कि मृतक छात्रा के पिता की शिकायत पर दो नामज़द व दो अज्ञात लोगो सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है. उन्होंने बताया कि कॉलेज मैनेजमेंट से पुछताछ की जाएगी. साथ ही रिकॉर्ड कब्जे में लिया जाएगा. जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सच का पता लगने पर इस मामले पर कानूनी कार्यवाई आगे बढ़ाई जाएगी.