हरियाणा के पानीपत में सेक्टर 25-29 बाईपास से लगते कृष्णा गार्डन के पास शहर की मुख्य सीवरेज लाइन आठवीं बार लीक हो गई है। जिससे यहां की जमीन धंस गई है। जमीन धंसने से यहां करीब 20 फुट गहरा गड्ढ़ा बन गया है। जिसकी चौड़ाई करीब 40 फुट है। इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तुंरत प्रभाव से गड्ढ़े के चारों ओर से रास्ता बंद किया गया। इसके चारों ओर बेरिकेडिंग की गई।
करीब 30 साल पुरानी इस लाइन से अब आधे शहर की निकासी पर संकट के बादल तो छाए ही हुए हैं अब ये लोगों की जान के लिए भी आफत बन चुकी है। अब तक निगम टीम इसी लाइन के लीक होने से धंसे मेनहोल को रिपेयर नहीं कर पाई थी कि अब एक और बड़ी मुसीबत ने निगम के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

शहर की इस मुख्य सीवर लाइन पर शहर के 26 में से 26 वार्डों के गंदे पानी की निकासी निर्भर है। ये लाइन शहर से होकर सेक्टर 25-29 बाईपास से होते हुए सिवाह एसटीपी लाइन तक जाती है। निगम अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में पाया कि यहां बनी अवैध कॉलोनियों के प्राइवेट सीवर लाइन और नालों के कनेक्शन अवैध तौर पर इस मुख्य सीवर लाइन में जोड़े गए हैं। इसके अलावा कुछ उद्योगों से डाई हाउस के निकासी के पाइप भी इसमें जोड़े गए हैं। जिससे पुरानी सीवर लाइन का कंक्रीट झड़ने लगा है। लाइन लीक होकर जमीन में गंदा पानी समाने के चलते मिट्टी धंस जाती है।

इससे पहले भी ये लाइन करीब डेढ़ साल में सात बार धंस चुकी है। जिसकी निगम ने सीआईपीपी तकनीक से मरम्मत भी कराई लेकिन इसके टूटे मेनहोल का काम अभी तक नहीं हो पाया है। इस मेनहोल में सोमवार की रात एक बाइक सवार युवक तक बाइक समेत गिर गया था। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। उसे मौके पर निकाल लिया गया जबकि बाइक अगले दिन क्रेन की मदद से निकाली गई।
निगम अधिकारियों का कहना है कि यहां एक निजी लाइन मुख्य लाइन के साथ है। जिसका कनेक्शन मुख्य लाइन में है। अब प्राइवेट लाइन धंसी है या कनेक्शन होने की वजह से मुख्य लाइन का पानी प्राइवेट लाइन में जाने से जमीन धंसी है इसकी पड़ताल जारी है। फिलहाल जमीन के 20 फुट नीचे बिछाई निगम की छह फुट वर्गाकार वाली मुख्य सीवर लाइन पर से मिट्टी हटाई जाएगी। इसके बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन सी लाइन की वजह से जमीन धंसी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा