उत्तर प्रदेश में आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर के मई गांव में सोमवार को घर में विवाहिता अनीता देवी (24) का खून से सना शव फंदे से लटका मिला था। ससुराल वाले बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गए थे। मंगलवार शाम साथ बजे पोस्टमार्टम के बाद शव गांव मई पहुंचा था। मायके वालों ने एफआईआर के लिए अंत्येष्टि रोक दी। बुधवार शाम पांच बजे 22 घंटे बाद बटेश्वर के मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार हो सका।
फतेहाबाद के नागर गांव के अर्जुन सिंह ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल 2017 को बेटी अनीता की शादी मई गांव के बबलू उर्फ ब्रजेश से की थी। दो बच्चे आदित्य (4) और अदिति (2) हैं। पहली दिसंबर को पंचायत के बाद ससुराली अनीता को मई लाए थे। ससुरालियों ने उसकी पिटाई की। सोमवार को फोन कॉल पर पिटाई से अनीता की चीखें सुनाई दे रही थीं। मायके वाले मई गांव पहुंचे तो घर के अंदर खून से सना अनीता का शव फंदे से लटका था। मृतका के पैर जमीन पर थे।
ससुराली भाग गए थे। बाह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। मंगलवार शाम सात बजे शव मई गांव पहुंचा था। मायके वालों ने यह कह कर अंत्येष्टि रोक दी कि जब तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिलेगी तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बुधवार शाम पांच बजे एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मायके वालों ने बटेश्वर के मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया। मुखाग्नि बेटे आदित्य ने दी। इस संबंध में एसओ बाह ने बताया कि मायके वाले एफआईआर की कॉपी ले गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मायके वाले पोस्टमार्टम के बाद अनीता का शव लेकर मंगलवार शाम मई गांव पहुंचे थे। मृतका की मां मीरा देवी समेत मायके की महिलाएं बुधवार को दिनभर बेटी के शव के पास बैठ कर शोक में डूबी रहीं। पिता अर्जुन सिंह आदि मायके वाले एफआईआर के लिए थाने पर जमा रहे। बुधवार शाम एफआईआर की कॉपी मिलने पर बटेश्वर के लिए शव यात्रा शुरू हुई। कलाई पर राखी बंधवाने वाले भाई मनोज आदि ने अनीता के शव को कंधा दिया तो देखने वाले भी भावुक हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा