ओडिशा के संबलपुर से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही 90 वर्षीय मां और 62 वर्षीय बहन की उनके घर पर हत्या कर दी।
पुलिस को स्नेहलता दीक्षित और उनकी बेटी सैरेंद्री दीक्षित का शव हाटापाड़ा स्थित उनके घर की पहली मंजिल पर जले हुए मिले थे। अधिकारियों के मुताबिक, पहले इस घटना की जांच अप्राकृतिक मौत मानकर की जा रही थी। बाद में मृतकों के परिवारवालों से पूछताछ में इसके हत्या का मामला होने की बात पता चली। इसके बाद पुलिस ने स्नेहलता के बेटे जगन्नाथ और उनके पोते संकेत को गिरफ्तार कर लिया।
संबलपुर के एएसपी ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जो कि संपत्ति विवाद में की गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों लोगों को पहले गला घोंटकर मारा गया। इसके बाद उन्हें जला दिया गया। हालांकि, मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी। इससे पहले स्नेहलता की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने आरोप लगाया था कि उनके भाई ने ही जमीन और संपत्ति विवाद में मां और बड़ी बहन की हत्या कर दी।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मां-बेटी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं। उनका बेटा जगन्नाथ अपने परिवार के साथ इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ही रहता था। स्थानीय लोगों ने पांच नवंबर की रात 10.30 से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शव बरामद किए, जिसके बाद जांच शुरू की गई।