हरियाणा के पलवल जिले में किराए पर मकान लेने के बाद घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर किराए पर रहे एक युवक व एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत के अनुसार देव नगर कॉलोनी निवासी महेश कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि करीब एक माह पूर्व उसके पास कृष्णा कॉलोनी निवासी तरूण व सांवल बिहार कॉलोनी निवासी लक्ष्मण की पत्नी राजेश किराए पर मकान लेने आए। उसने अपने मकान में एक कमरा उन्हें किराए पर दे दिया।
उपरोक्त दोनों उसके घर से लाखों रुपए कीमत के सोने के पैंडल, चार चूडी, दो अंगूठी, कुंडल दो नग, चांदी की तांगड़ी, दो जोड़ी पायल, एक अंगूठी, लक्ष्मी-गणेश की 400 ग्राम की प्रतिमा व 13 चांदी के सिक्कों सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने शिकायत देकर सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।