हरियाणा के पलवल जिले में चोर ने जवाहर नगर कैंप मार्केट से पैसों व जरूरी कागजातों के बैग को लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लग सका है।
कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार अनुसार रहराना गांव निवासी गिर्राज ने दी शिकायत में कहा कि उसने आगरा चौक स्थित यूनियन बैंक में से अपने खाते से एक लाख रुपए निकलवाए थे। बैंक से पैसे निकलने के बाद उसने 50 हजार रुपए अपने कुरते की जेब में रख लिए, जबकि 50 हजार रुपए, बैंक की पास बुक, चैक बुक, पेंशन की कॉपी, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बाइक की आरसी, ड्राइविंग लाईसेंस व वोटर कार्ड बैग में रखकर अपनी बाइक के हैंडल पर बैग टांग दिया।
गिर्राज ने कहा कि वह बैंक से परचून का घरेलू सामान लेने के लिए जवाहर नगर कैंप मार्केट में चला गया। कैंप मार्केट में उसने अपनी बाइक को खड़ा किया और दुकान से परचून का सामान खरीदने लगा। इसी दौरान पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उसकी बाइक से बैग को उतार कर जाने लगे। उसने जब दुकान से बाइक की तरफ मुड़कर देखा, तो दो युवक बाइक पर उसकी बाइक पर लटके थैलों को लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी बहुत दूर निकल गए। पुलिस ने पीडित गिर्राज की शिकायत पर अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा