हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में सोनीपत रोड पर सड़क पर बने गड्ढे में टायर जाने से गेहूं से भरी ट्रॉली पलट गई। किसान का करीब 30-35 क्विंटल गेहूं सड़क पर बिखर गया और भीग गया। इससे किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। किसान का कहना है कि जलभराव के कारण सड़क पर बने गहरे गड्ढे का पता नहीं चला जिसके कारण यह हादसा हुआ। किसान ने खराब हुए गेहूं की भरपाई के लिए सरकार से गुहार लगाई है।
जींद के गांव गिमाना निवासी रामनिवास ने बताया कि वह अपनी सात एकड़ की फसल दिल्ली के नरेला की अनाज मंडी में बेचने के लिए लेकर जा रहा था । वह जब गोहाना-सोनीपत रोड पर पहुंचे तो नई सब्जी मंडी के पास सड़क पर पानी भरा था।
किसान जब वहां से जाने लगा तो सड़क पर बना गड्ढा जलभराव की वजह से दिखाई नहीं दिया और गड्ढे में ट्राली का टायर जाने से गेहूं की भरी ट्रॉली पलट गई। सड़क पर हुए जलभराव की वजह से गेहूं के करीब 70 बैग भीग गए।