नारनौल में 19 वर्षीय विवाहित महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, विवाहिता कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। वह रोजाना इसकी दवा भी लेती थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका को फांसी के फंदे से उतार कर उसका नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मोहल्ला पीरआगा के पास मियां की सराय में 19 साल की ज्योति ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका मायका उत्तर प्रदेश के पहाड़गंज में है। उसकी करीब 1 साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि उसकी सास चल फिर नहीं सकती और ससुर कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। शाम के समय जब मृतका ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसके पति ने रोशनदान से देखा तो पाया कि ज्योति ने पंखे पर फांसी का फंदा लगा रखा था।
इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर मृतका को फांसी के फंदे से उतारा गया।