भिवानी के गांव ढाणी माहू के सरसों के खेतों में बीमारी से परेशान युवक ने जहरीला पदार्थ निगला लिया। जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत हो गई। परिजनों के बयान के अनुसार 30 वर्षीय युवक प्रेम कुमार कई दिनों से बीमार था जिससे परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया और प्रेम कुमार की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल लाया गया,उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में बड़े भाई अमर जीत के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा दिया।