हरियाणा के पलवल जिले में पत्नी के मोबाइल फोन पर मैसेज कर उसका पति घर से किसी को देने के लिए 50 हजार रुपए लेकर चला गया और वापस नहीं लौटा। कैंप थाना पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की उसके बाद देर शाम बेहोशी की हालत में निजामुद्दीन (दिल्ली) रेलवे स्टेशन पर मिला। जिसके पास से पैसे भी गायब मिले, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
अहरवां गांव निवासी महेंद्र ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बड़ा बेटा संजय करीब 11 बजे घर से 50 हजार रुपए लेकर निकला था। घर पर कहकर गया था कि उसे ये पैसे किसी को देने है, उसके बाद करीब साढ़े 12 बजे प्रदीप टाइपिस्ट ने संजय को एसडीएम कार्यालय के पास देखा था। 2.49 बजे संजय ने अपनी पत्नी के पास मैसेज किया कि हो सके तो मुझे माफ कर देना। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल फोन पर कई बार कॉल की, लेकिन फोन नहीं मिला।
परिजनों ने संजय की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कहीं भी नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी। कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अहरवां गांव निवासी महेंद्र की शिकायत पर उसके बेटे की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। संजय के भाई ने बताया कि सोमवार देर शाम संजय निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बेहोशी (नशे) की हालत में मिला, जिसके पास से पैसे भी गायब थे।
फिलहाल संजय को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। संजय के होश में आने पर मामले का पता चल पाएगा कि वह दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कैसे पहुंचा और उसकी यह हालत कैसे हुई।