हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर घमासान मचा हुआ है। गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर समीक्षा मीटिंग हुई। यहां तय हुआ कि हार के कारण जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी हरियाणा में जाकर नेताओं से चर्चा करके रिपोर्ट हाईकमान को सौपेंगी।
शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘कांग्रेस को जानबूझकर 20 सीटों पर हराया गया है। पहले पार्टी इन सीटों पर आगे चल रही थी। बाद में इन सीटों पर काउंटिंग प्रोसेस धीमा हो गया। इससे शक पैदा हुआ। चुनाव निष्पक्ष के साथ-साथ पारदर्शी भी होना चाहिए। उनकी मांग है कि 20 सीटों पर दोबारा गिनती कराई जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया पर उठे सवालों को खत्म किया जा सके।’
पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘कांग्रेस में गुटबाजी है, यह कोई नई बात नहीं है। पद पाने या अपने लोगों के लिए सीटें पाने के लिए थोड़ी खींचतान होती रहती है। हम यह नहीं कह सकते कि ऐसा कोई चुनाव हुआ है जिसमें सभी 100% साथ रहे हों, लेकिन अगर हम उन लोगों को टिकट देना शुरू कर दें जो शायद इसके लायक नहीं हैं या जीत नहीं सकते हैं, तो पार्टी को नुकसान होता है।