हरियाणा भाजपा संगठन की ओर से रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा हलके में रखी गई एक मीटिंग में बवाल हो गया। पार्टी की प्रदेश सचिव रेणु डाबला की मौजूदगी में ही कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव और कुछ वर्करों में बहसबाजी के बाद थप्पड़ पड़ गए। BJP विधायक लक्ष्मण यादव ने गुस्से में एक कार्यकर्ता की अंगुली मरोड़ डाली। बाद में विवाद बढ़ता देखकर भाजपा प्रदेश सचिव रेणु डाबला और विधायक लक्ष्मण यादव गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए।
पूरे विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक लक्ष्मण यादव कह रहे हैं कि मेरे ऊपर हाथ उठाया गया है।
BJP MLA लक्ष्मण यादव ने मीटिंग में हंगामा होने और दूसरे पक्ष द्वारा हाथ उठाए जाने की बात स्वीकार की। यादव ने बताया भाजपा टिकट के कुछ दावेदारों के इशारे पर माहौल खराब करने के मकसद से यह सबकुछ प्रीप्लान तरीके से करवाया गया।
वहीं रेणु डाबला ने कहा, ‘आपस में समर्थक भीड़ गए थे, पार्टी को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। जिस समय हंगामा हुआ, मैं दूर खड़ी थी। जिन कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ, मैं उन्हें नहीं जानती, क्योंकि मैं पहली बार वहां गई थी। वहां मौजूद लोगों ने ही मुझे बताया कि ये टिकटार्थियों के समर्थक हैं।’