डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन के दिशा निर्देश अनुसार शीतकालीन छुट्टियां 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तवर ने बताया डायरेक्टर सेक्रेट्री एजुकेशन की तरफ से लेटर जारी हो गया है जिसमें 1 जनवरी 2025 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन छुट्टियां घोषित की गई है उन्होंने बताया की सरकारी विद्यालय और प्राइवेट विद्यालयों में छुट्टियां रहेंगी। उन्होंने बताया कि यह छुट्टियां हरियाणा स्कूल बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड और अन्य बोर्ड के स्कूलों में भी छुट्टियां रहेंगी। उन्होंने कहा यह नियम सभी विद्यालयों के लिए लागू किए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने बताया सिर्फ उन्हें स्कूलों को छूट दी गई है जिन्होंने पहले से प्रैक्टिकल्स की डेट लागू कर दी थी तो वही विद्यार्थी स्कूल में प्रैक्टिकल्स देने के लिए जा सकते हैं अन्यथा सभी स्कूल बंद रहेंगे और अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी बच्चों को पढ़ाई से संबंधित कोई समस्या आती है तो संबंधित स्कूल के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं जिम वह अपनी समस्याओं को रख सकते हैं वही उन्होंने बच्चे और माता-पिता को सहला देते हुए कहा की सर्दी ज्यादा होने के कारण बच्चे ज्यादा बाहर ना खेलने दे।