.

1 जनवरी 2025 से देश में एक नया नियाम लागू होने जा रहा है, जिसका सीधा फायदा आमजन को होगा. नए साल से टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी पर रोक लगने जा रही है, ट्राई के नए नियम के हिसाब से अब यूजर्स अब बिना डेटा वाला सस्ता रिचार्ज करवा सकेंगे. यानी पहले जब कोई रिचार्ज करवाना होता था तो उसमें डाटा औऱ कांलिग का पैक एक साथ होता था, जो काफी महंगा होता था, जिसके बदले अब ट्राई ने तो 10 रुपए का रिचार्ज निकालने के लिए भी टेलीकॅाम कंपनियों को हिदायत दी है। यानी अब आप कोई भी बड़ा रिचार्ज करवाने के पाबंद नहीं है. 

इस बदलाव से देश के लाखों लोगों को फायदा होगा। क्योंकि देश में 20 फीसदी से ज्यादा ऐसे यूजर्स है जिनके पास बटन वाला मोबाइल है जिसे सिर्फ वह कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। सात ही आधे से ज्यादा बुजुर्ग है व वाईफाई वाले लोग है जो वाईफाई का बिल भी देते है और टेलिकॉम कंपनी को रिचार्ज का पैसा भी, इसलिए ट्राई के इस आदेश से देश के करोडों लोगों को बड़ा फायदा हो जाएगा. आपको बता दें कि देश में  खास तौर पर करीब 150 मिलियन 2G यूजर्स, डुअल-सिम ओनर्स, बुजुर्ग व्यक्ति और ग्रामीण निवासियों को इसका फायदा होगा।

 

 

रिलायंस जियो ने पहले 2जी टेक्नोलॉजी को भारत के डिजिटल ग्रोथ में बाध बताया था। 4 साल पहले Jio ने पॉलिसी मेकर्स से 2जी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया था. ताकि उनका व्यापार लगातार बड़ा मुनाफा देता रहा है।  ट्राई  द्वारा जियो, एयरटेल, वीआई, बीएसएनएल सहित सभी कंपनियों को दो टूक कहा गया है कि आम जनता के लिए ऐसे भी रिचार्ज प्लान मार्केट में होने चाहिए। जिसमें डेटा की बाध्यता न हो। साथ ही सबसे छोटा रिचार्ज 10 रुपए का भी होना चाहिए।

 

यानी अगर आपके घर वाईफाई है, या आपके पास किबोर्ड वाला फोन है तो आप अब से बंधे नहीं है कि बड़ा रिचार्ज करवाएं अब आप 10रुपए का कूपन या छोटा रिचार्ज करवा सकते है जो साल भर के लिए मान्य होगा. इसकी वैलिडिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा