लुधियाना में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। पक्खोवाल रोड पर बने एक पैलेस में कुछ युवक बर्थडे पार्टी मना रहे थे। जन्मदिन की खुशी में एक युवक ने तीन हवाई गोलियां चला दी। पास खड़े एक युवक ने मोबाइल पर वीडियो बनाई। कुछ लोगों ने ये वीडियो अपने मोबाइल स्टेटस पर भी लगा दी, जो अब वायरल हो गई।
यह मामला शनिवार देर रात का है। जानकारी के अनुसार, वीडियो पक्खोवाल रोड़ स्थित एक फैमस पैलेस की है। जहां पर एक युवक का बर्थ-डे मनाया जा रहा है। इस दौरान कई दोस्त इक्ट्ठा हुए थे। पहले केक काटा गया और बाद में पार्टी में शामिल एक युवक ने अपना रिवाल्वर निकल कर एक के बाद एक हवा में तीन फायर कर डाले। उसकी यह सारी हरकतें उसके ही किसी साथी ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर कैद कर ली।
हवा में फायरिंग करने वाला व्यक्ति का असला लाइसेंसिंग है और युवक एक विधायक का नजदीकी भी है। उस विधायक की सिफारिश पर ही उसका लाइसेंस कुछ महीने पहले ही ऑल इंडिया के लिए बना था।
इस मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जसकिरनजीत सिंह तेजा से बात करनी चाही, लेकिन उनसे संर्पक नहीं हो पाया। थाना सदर के SHO हर्षवीर सिंह ने कहा कि वीडियो उनके पास पहुंचा है। मामले की जांच कर रहे हैं। कई पैलेसों में चेकिंग करवाई भी गई है। जैसे ही आरोपी की पहचान होगी, तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा