.

रविवार को रोहतक रोड स्थित चोपड़ा कालोनी में सरदार बल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हमेशा देश की एकता को सबसे ऊपर रखा। उनका पूरा जीवन देश की एकता व अखंडता के लिए समर्पित रहा। उन्होंने देश की 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण किया। अध्यक्षता सेवानिवृत्त उप अधीक्षक जगदीश चांदीवाल ने की। उन्होंने कहा सरदार पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे। वे दृढ़ निश्चय के लिए जाने जाते हैं। वे निर्णय लेने में अडिग थे और किसी भी बाधा से घबराते नहीं थे। 15 दिसंबर 1950 को उनका निधन हो गया। इस मौके पर मुख्तार सिंह दांगी, जगदीश पटवा, कृष्ण लाल पांचाल, बिट्टू सहरावत, रविंद्र सैनी, सचिन कश्यप, बबलू प्रजापत, योगेश सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा