पलवल में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सामने से गलत दिशा में सामने से आ रही गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का बलिराम मेमोरियल मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल गाजियाबाद में भर्ती कराया गया है।
गाजियाबाद के महाराना विहार विजय नगर निवासी नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके चाचा डॉ. जयवीर सिंह, चाची राकेश, चचेरा भाई मोहित, चचेरी बहन नेहा व नेहा का बेटा मास्टर विहान अपनी गाडी में सवार होकर गाजियाबाद से जयपुर जा रहे थे।
गाड़ी को उसका चचेरा भाई मोहित चला रहा था। लेकिन गाड़ी जब टोल प्लाजा से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चढ़ी, तो सामने से एक गाड़ी गलत दिशा में तेज गति से आई और उनकी गाड़ी में सामने से सीधी टक्कर मार दी।
हादसे में गाड़ी सवार पांचों लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए फरीदाबाद सर्वोदय अस्पताल पहुंचा दिया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।