उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान भगदड़ में हरियाणा के दो महिलाओं की भी मौत की खबर आई है. दोनों ही महिलाएं परिवार के साथ महाकुंभ में गई थी. महिलाओं की पहचान रोहतक के सांपला की 75 साल की कृष्णा और जींद की रामपति के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, रोहतक के सांपला वार्ड-13 की 75 साल की कृष्णा परिवार मौनी अमावस्या के चलते महाकुंभ में डुबकी लगाने गई थी. इस दौरान मंगलवार रात अचानक संगम तट के पास भगदड़ मच गई और महिला की मौत हो गई. परिवार के अन्य लोग सुरक्षित हैं.
जींद के राजपुरा गांव से बुजुर्ग महिला रामपति (60) की भी मौत हुई है. जो 26 जनवरी को महाकुंभ गई थीं. महिला के साथ उसका परिवार भी गया था जो सुरक्षित है. जिनमे 4 लोग नरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी उर्मिला, बहन पिंकी और उनकी बेटी शामिल हैं, जिन्हें चोटें लगी है. रामपति का शव गुरुवार को गांव पहुंचेगा. रामपति की 3 बेटियां हैं. गौरतलब है कि बीती रात को रामपति की डेढ़बॉडी उनके गांव पहुंची और यहां पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. महिला के साथ गए शख्स ने बताया कि वीवीआईपी ट्रीटमेंट की वजह से कुंभ में भगदड़ मची थी. क्योंकि आम लोगों के लिए कुछ रास्ते बंद कर दिए गए थे.
प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मौनी आमावस्या पर भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में 19 लोग जख्मी हुए हैं. मेला प्रशासन ने आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है. अब तक 25 मृत लोगों की पहचान की जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है.