भिवानी के रेलवे स्टेशन पर यूरिया खाद्य का रैक किसानों के लिए राहत लेकर आया। रेलगाड़ी का रैक 59 हजार यूरिया खाद्य के बैग लेकर भिवानी स्टेशन पर पहुंचा इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि विभाग के उप निदेशक विनोद फोगाट ने बताया कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। आज जिले में यूरिया खाद का कहना रैक लगा है। करीब 59 हजार के आसपास यूरिया के बैग पहुंचे है। और अब पैक्स सोसायटियों में भेजी जा रही है। अब किसान अपनी फसलों में यूरिया खाद का छिड़काव कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने किसानों से जरूरत के हिसाब से यूरिया खाद खरीदने का आहवान किया। ताकि सभी किसानों को यूरिया खाद मिल सके।
उन्होंने बताया कि यूरिया खाद में चरखी दादरी जिले की भी हिस्सेदारी है,लेकिन ज्यादा हिस्सा भिवानी जिले के किसानों को मिलेगा। खाद का रैक लगने के बाद किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई। क्योंकि इस वक्त किसानों को यूरिया खाद की बेहद जरूरत है। मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है बारिश होने के बाद रबी फसलों में यूरिया खाद डाली जानी है। अब खाद पहुंचने से किसानों को अपनी फसलों में यूरिया डालने का विकल्प मिल गया है।