यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है| जहां कुछ युवकों ने एक युवती से गैंगरेप के बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया।ये घटना रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 19 साल की पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, 9 अगस्त की रात को आरोपियों ने उसे जबरदस्ती घर से उठा लिया और सुनसान जगह पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि, “महिला ने कहा कि आरोपियों ने उसे व उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके डर से युवती ने इतने दिनों तक घरवालों को घटना के बारे में नहीं बताया था। उसने कहा कि उसने घटना की सूचना पुलिस को तब दी, जब आरोपियों ने उसे घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करने की धमकी देनी शुरू कर दी।” पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है।
घर से उठाकर ले गये आरोपी
युवती ने पुलिस को बताया कि नौ अगस्त की देर रात वह लगभग एक बजे पानी पीने के लिए आंगन में लगे हैंडपंप पर आई। उसके घर का आंगन खुला हुआ है और मुख्य गेट भी नहीं है। इसी दौरान गांव के पांच आरोपी घर में घुसे और उसका मुंह बंद कर घर से उठाकर गांव के बाहर आम के बाग में बनी एक कोठरी में ले गए। यहां आरोपियों ने उससे मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें की। इनमें से दो आरोपियों विकास व लवकुश ने दुष्कर्म किया, जबकि अन्य ने उसका वीडियो बनाया।
पांच आरोपियों को लिया हिरासत में
घटना सामने आने के बाद बुधवार को एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ अंजनी कुमार समेत फोरेंसिक की टीम ने गांंव पहुंचकर घटना स्थल की जांच की और पीड़ता से पूछताछ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है| थानाध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपित विकास, विक्की, विश्वास, लवकुश और विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में दो अन्य आरोपित प्रदीप कुमार और संजय के नाम भी सामने आए हैं।