हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का सोमवार को अंबाला में जनता दरबार गरमा गया जब एक बुजुर्ग की पेंशन संबंधी शिकायत पर विज भड़क उठे। बुजुर्ग ने अपनी पेंशन के लिए महीनों से परेशान होने की बात बताई, लेकिन डेट ऑफ बर्थ वेरिफिकेशन के नाम पर फाइल अटकी पड़ी थी। विज ने अधिकारियों से कड़े सवाल पूछे और मौके पर ही संबंधित असिस्टेंट क्लर्क को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।
जनता दरबार में पहुंचे बुजुर्ग ने अपनी पेंशन अटके होने की शिकायत की। विज ने अधिकारियों से जवाब मांगा तो पता चला कि डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं हो पाई है। इस पर विज ने नाराजगी जताते हुए कहा, “इतने महीने हो गए, डेट ऑफ बर्थ तक वेरिफाई नहीं कर पाए? इनकी हालत देखी है? धक्के खाते फिर रहे हैं।”
बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने अपने विकलांगता प्रमाणपत्र भी लगाए हैं। लेकिन अधिकारी का कहना था कि विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए भी डेट ऑफ बर्थ वेरिफिकेशन जरूरी है। विज ने तुरंत मेडिकल जांच का सुझाव दिया, जिस पर अधिकारी ने कहा कि इसके लिए “रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है।” इस जवाब ने विज को और ज्यादा नाराज कर दिया।
गुस्से में विज ने कहा, “तमाशा बना रखा है। यहां से लेकर जहां मर्जी जाओ, लेकिन इस बुजुर्ग की समस्या का समाधान करो।” उनकी सख्ती से अधिकारियों में अफरातफरी मच गई।
विज ने तुरंत लापरवाह असिस्टेंट क्लर्क का नाम पूछकर उसे सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “सुन लो, मैं किसी को माफ नहीं करता। यहां बुजुर्ग धक्के खा रहे हैं और तुम काम नहीं कर रहे।”
इससे पहले सिरसा में विज ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में अनअप्रूव्ड नक्शा पास करने पर एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया था। विज का कहना है कि जनता के मुद्दों को लेकर किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हर सोमवार को अंबाला में विज का जनता दरबार लगता है, जहां प्रदेशभर से लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं। उनकी सख्ती और तुरंत कार्रवाई से जनता को राहत की उम्मीद है, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही बार-बार उजागर हो रही है।