उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हत्या का मामला सामने आया है। जहां जीजा ने अपनी साली की चाकू मारकर हत्या कर दी। साली कोमल की हत्या की मुख्य वजह सात लाख रुपये का कर्ज माना जा रहा है। उसका जीजा अंशुल कर्ज न चुकाने के लिए अपने छोटे भाई की शादी उससे बिना दहेज के कराना चाहता था। साथ ही वह पूरी जायदाद हड़पना चाहता था। कोमल के राजी नहीं होने से उसके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। पुलिस के अनुसार, करीब ढाई माह पहले उसने मेले से चाकू खरीदा था, तब से ही वह हत्या की साजिश रच रहा था। मंगलवार को जैसे ही उसे मौका मिला, उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
कोमल की हत्या के बाद जब वह बाहर निकला तो सास सामने आ गई। वह उन्हें बहलाकर अंदर लाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसके इरादे भांपकर वह शोर मचाती हुई वहां से चली गई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सास की भी हत्या करने आया था। कोमल के पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसकी ससुराल के लोग शादी के समय दिए गए सात लाख रुपये वापस करने का दबाव डाल रहे थे, क्योंकि उन्हें कोमल की शादी करनी थी।
जीजा अंशुल को मंगलवार को साढ़े 11 बजे कोमल के घर आने की जानकारी थी। वह आधे घंटे पहले ही गली के बाहर बैठ गया। वह जैकेट में चाकू छिपाकर लाया था। ट्यूशन पढ़ाकर लौटने के बाद कोमल घर के बेडरूम में अलमारी की तरफ चेहरा कर बैठ गई थी। तभी पीछे से आए अंशुल ने कोमल पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वहशी बनकर उसने पहले गर्दन पर वार किया। पहला चाकू लगते ही कोमल ने प्रतिरोध किया, लेकिन वह बच नहीं सकी। लगातार गर्दन पर कई वार किए गए। बचने के लिए कोमल ने हाथ आगे किया, लेकिन वह लगातार चाकू मारता रहा।
घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सदर सुरेंद्र पाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्हें कमरे के अंदर खून फैला मिला। सूचना पर एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रयांक जैन ने परिजनों से पूछताछ की। एसपी राजेश एस ने निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने कमरे व आसपास के क्षेत्र से नमूने जुटाए हैं।
कोमल की हत्या के बाद मां सविनय सक्सेना बिलख पड़ीं। मकान के दरवाजे पर रोते-बिलखते हुए वे दामाद को कोस रही थीं। वह बोलीं कि उनकी बेटी ने क्या बिगाड़ा था। वह भी हमेशा ही उसे बेटा मानती थीं। हमेशा ही लल्ला कहकर बुलाती थी। वहीं, बहन की मौत के बाद अंकुर भी सुधबुध खो बैठे।
सविनय ने सदर थाने में तहरीर देकर बताया कि बेटी निकिता उर्फ कोमल सक्सेना अपने कमरे में थी। तभी दामाद अंशुल शर्मा उर्फ रवि आया और कहा कि तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी तो आज काम तमाम कर देंगे। तभी उसने धारदार हथियार से कई वार किए। बचाने का प्रयास करने पर उनके ऊपर भी हमलावर हो गया। उन्होंने भागकर जान बचाई।
आईटीआई में लिपिक के पद पर कार्यरत कोमल का भाई अंकुर उर्फ सुमित का विवाह मोहल्ले में ही थोड़ी दूरी पर रहने वाली एक युवती से हुआ है। विवाह के बाद दंपती में मनमुटाव होने पर मामला थाने तक पहुंच गया था। वर्तमान में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है। हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी अंशुल को पकड़कर पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, वह बोला कि वारदात को अंकुर के ससुराल वालों ने अंजाम दिया है। उसने कोई घटना नहीं की। पुलिस के सख्ती से पूछने के बाद उसने जुर्म को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने ही कोमल की हत्या की है।
शाहजहांपुर में छोटे भाई से शादी करने से इन्कार पर जीजा ने चाकू से गला रेतकर अपनी साली कोमल सक्सेना (25) की हत्या कर दी। वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला लाला तेली बजरिया में उस समय हुई, जब कोमल घर में अकेली थी। हत्या के बाद भागते समय दरवाजे पर सास मिल गईं तो उन पर भी हमले की कोशिश की। शोर मचाने पर चाकू फेंककर फरार हो गया। सास ने आरोप लगाया कि दामाद ने मकान बनवाने के लिए सात लाख रुपये उधार लिए थे। अब रुपये मांगने पर भाई की शादी छोटी बेटी से करने की बात कह रहा था।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला आईटीआई कॉलोनी निवासी स्व. सुरेश बाबू सक्सेना की बड़ी बेटी वर्तिका ने महमंद जलालनगर निवासी अंशुल शर्मा उर्फ रवि से प्रेम विवाह किया था। छोटी बेटी कोमल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही ट्यूशन भी पढ़ाती थी। मंगलवार सुबह आठ बजे वह पढ़ाने गई थी। करीब 11 बजे लौटी तो मां सविनय सब्जी लेने चली गई।
इसी बीच घर में घुसे अंशुल ने कोमल की हत्या कर दी। मां ने बताया कि अंशुल बाहर निकल ही रहा था कि वह भी आ गईं। खून से सने हाथ देखकर पूछताछ की तो उन पर भी हमला करना चाहा। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुटे तो भाग गया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मां सविनय ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि दामाद उधार लिए रुपये लौटाने में कई दिनों से आनाकानी कर रहा था। बार- बार कहना शुरू किया तो अपने कम पढ़े-लिखे छोटे भाई से बेटी की शादी कराने की बात कहने लगा। हालांकि बेटी ने मना कर दिया था। जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने छोटे भाई छोटू शर्मा से कोमल की शादी कराना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसी को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
कोमल की हत्या के बाद जब वह बाहर निकला तो सास सामने आ गई। वह उन्हें बहलाकर अंदर लाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसके इरादे भांपकर वह शोर मचाती हुई वहां से चली गई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सास की भी हत्या करने आया था। कोमल के पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसकी ससुराल के लोग शादी के समय दिए गए सात लाख रुपये वापस करने का दबाव डाल रहे थे, क्योंकि उन्हें कोमल की शादी करनी थी।
जीजा अंशुल को मंगलवार को साढ़े 11 बजे कोमल के घर आने की जानकारी थी। वह आधे घंटे पहले ही गली के बाहर बैठ गया। वह जैकेट में चाकू छिपाकर लाया था। ट्यूशन पढ़ाकर लौटने के बाद कोमल घर के बेडरूम में अलमारी की तरफ चेहरा कर बैठ गई थी। तभी पीछे से आए अंशुल ने कोमल पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वहशी बनकर उसने पहले गर्दन पर वार किया। पहला चाकू लगते ही कोमल ने प्रतिरोध किया, लेकिन वह बच नहीं सकी। लगातार गर्दन पर कई वार किए गए। बचने के लिए कोमल ने हाथ आगे किया, लेकिन वह लगातार चाकू मारता रहा।
घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सदर सुरेंद्र पाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्हें कमरे के अंदर खून फैला मिला। सूचना पर एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रयांक जैन ने परिजनों से पूछताछ की। एसपी राजेश एस ने निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने कमरे व आसपास के क्षेत्र से नमूने जुटाए हैं।
कोमल की हत्या के बाद मां सविनय सक्सेना बिलख पड़ीं। मकान के दरवाजे पर रोते-बिलखते हुए वे दामाद को कोस रही थीं। वह बोलीं कि उनकी बेटी ने क्या बिगाड़ा था। वह भी हमेशा ही उसे बेटा मानती थीं। हमेशा ही लल्ला कहकर बुलाती थी। वहीं, बहन की मौत के बाद अंकुर भी सुधबुध खो बैठे।
सविनय ने सदर थाने में तहरीर देकर बताया कि बेटी निकिता उर्फ कोमल सक्सेना अपने कमरे में थी। तभी दामाद अंशुल शर्मा उर्फ रवि आया और कहा कि तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी तो आज काम तमाम कर देंगे। तभी उसने धारदार हथियार से कई वार किए। बचाने का प्रयास करने पर उनके ऊपर भी हमलावर हो गया। उन्होंने भागकर जान बचाई।
आईटीआई में लिपिक के पद पर कार्यरत कोमल का भाई अंकुर उर्फ सुमित का विवाह मोहल्ले में ही थोड़ी दूरी पर रहने वाली एक युवती से हुआ है। विवाह के बाद दंपती में मनमुटाव होने पर मामला थाने तक पहुंच गया था। वर्तमान में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है। हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी अंशुल को पकड़कर पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, वह बोला कि वारदात को अंकुर के ससुराल वालों ने अंजाम दिया है। उसने कोई घटना नहीं की। पुलिस के सख्ती से पूछने के बाद उसने जुर्म को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने ही कोमल की हत्या की है।
शाहजहांपुर में छोटे भाई से शादी करने से इन्कार पर जीजा ने चाकू से गला रेतकर अपनी साली कोमल सक्सेना (25) की हत्या कर दी। वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला लाला तेली बजरिया में उस समय हुई, जब कोमल घर में अकेली थी। हत्या के बाद भागते समय दरवाजे पर सास मिल गईं तो उन पर भी हमले की कोशिश की। शोर मचाने पर चाकू फेंककर फरार हो गया। सास ने आरोप लगाया कि दामाद ने मकान बनवाने के लिए सात लाख रुपये उधार लिए थे। अब रुपये मांगने पर भाई की शादी छोटी बेटी से करने की बात कह रहा था।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला आईटीआई कॉलोनी निवासी स्व. सुरेश बाबू सक्सेना की बड़ी बेटी वर्तिका ने महमंद जलालनगर निवासी अंशुल शर्मा उर्फ रवि से प्रेम विवाह किया था। छोटी बेटी कोमल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही ट्यूशन भी पढ़ाती थी। मंगलवार सुबह आठ बजे वह पढ़ाने गई थी। करीब 11 बजे लौटी तो मां सविनय सब्जी लेने चली गई।
इसी बीच घर में घुसे अंशुल ने कोमल की हत्या कर दी। मां ने बताया कि अंशुल बाहर निकल ही रहा था कि वह भी आ गईं। खून से सने हाथ देखकर पूछताछ की तो उन पर भी हमला करना चाहा। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुटे तो भाग गया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मां सविनय ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि दामाद उधार लिए रुपये लौटाने में कई दिनों से आनाकानी कर रहा था। बार- बार कहना शुरू किया तो अपने कम पढ़े-लिखे छोटे भाई से बेटी की शादी कराने की बात कहने लगा। हालांकि बेटी ने मना कर दिया था। जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने छोटे भाई छोटू शर्मा से कोमल की शादी कराना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसी को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।