रोहतक में शुक्रवार को 2 लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। जिनमें से एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी भी शामिल है। रिटायर्ड कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था, लेकिन ऑनलाइन आवेदन के बाद उसके खाते से 2 ट्रांजेक्शन में पैसे कट गए। वहीं दूसरे मामले में एटीएम बदलकर ठगी की गई है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी महेश कुमार ने शिवाजी कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड है। वह ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसके खाते से पैसे निकल गए। दो ट्रांजेक्शन हुई। एक 9999 रुपए की और दूसरी 25 हजार रुपए की। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
एटीएम बदलकर निकाले पैसे
सोनीपत के गांव छिछड़ाना निवासी सुरेंद्र ने शिवाजी कॉलोनी थाने में ठगी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। उसने 20 हजार रुपए निकलवाए और फिर 5 हजार रुपए निकाले। इसके बाद 5 हजार और निकालने चाहे तो वे पैसे नहीं निकले।
इसी दौरान 2 व्यक्ति आए और उन्होंने बैलेंस चेक करने के लिए बोला। जब बैलेंस चेक किया और कार्ड निकाला तो वहां खड़े दोनों लोगों ने एटीएम कार्ड बदल लिया। एटीएम बदलकर 25 हजार रुपए निकाल लिए। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी।