हरियाणा के सोनीपत जिले के बुसाना गांव में कुछ लोगों ने एकजुट होकर दो युवकों को लाठियों से पीटा, पिटाई का वीडियो बनाया और इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया। दोनों युवकों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने युवकों की शिकायत के आधार पर चार लोगों को नामजद करते हुए उनके 7–8 साथियों को आरोपित किया है। छतैहरा गांव के विकास ने पुलिस को बताया कि वह रात को बुसाना गांव में रहने वाले अपने दोस्त आतिश के घर आया था। वहीं, आतिश के पास बुसाना गांव से विक्की नाम के युवक का फोन आया। विक्की ने आतिश को जान से मारने की धमकी दी। और फिर वह अपनी कार लेकर आतिश की गली में पहुंच गया। उस वक्त वह और आतिश सड़क पर खड़े होकर बातें कर रहे थे। विकास ने बताया कि सड़क पर पहुंचते ही विक्की ने पिस्तौल दिखाकर आतिश और उसे जबरन कार में बैठा लिया और छतैहरा गांव स्थित एक शराब की दुकान पर पहुंच गया। वहां पहले से ही सात-आठ युवक हाथों में डंडे लेकर खड़े थे। जैसे ही विक्की की कार शराब की दुकान के पास पहुंची, वहां खड़े एक युवक ने उसे और आतिश को जबरन कार से बाहर खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया।
जान से मारने की धमकी देकर फरार
विकास के मुताबिक, विक्की के एक साथी ने उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया। इसके बाद हमलावरों ने पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया और वहां से भाग गए। घटना की जानकारी होने पर विकास और आतिश के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें गोहाना अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।