fraud
मूल रूप से गंगाना की रहने वाली कमलेश पत्नी विरेन्द्र ने बताया कि वे फिलहाल सैक्टर-7 में रहती हैं। उनकी आदर्श नगद निवासी सुमन पत्नी सोनू के साथ जान-पहचान है जो मूल रूप से गांव गंगाना की हैं। सुमन ने पीड़िता को आदर्श नगर निवासी बबली पत्नी चांद से मिलवाया था। बबली की चौपड़ा कॉलोनी में कपड़े की दुकान है और उसी दुकान पर 26.जनवरी 2023 को मुलाकात हुई थी। आरोपी महिला ने एक साल में रुपये डबल करने और हर छह महीने में हिसाब करने की बात कहकर पीड़ित महिला को झांसे में ले लिया। उसी दिन पीड़ित महिला ने सुमन व बबली के बहकावे में आकर दो लाख 45 हजार रूपये बबली को दे दिये और अपने रजिस्ट्रर में लिख दिए। बाद में बबली ने अपना सही नाम अंकिता बताया। इसके बाद 11 फरवरी 2023 को एक लाख रूपये सुमन को दे दिए। पीड़िता ने करोड़ो रुपये रिश्तेदारों के भी आरोपी महिला को दिए हैं। पीड़िता ने अपने आभूषण व घर पर ऋण लेकर सारे रुपये आरोपी महिलाओं को दे दिए। जब छह महीने के बाद पीड़िता व अपने रिश्तेदारों के रुपयों का हिसाब करने के लिए सुमन व बबली को कहा तो पहले तो वे बहाना बनाकर टालती रही। फिर 9 मार्च 2024 की शाम तो बबली ने चौपड़ा कॉलोनी स्थित कपड़े की दुकान पर बुलाया। पीड़ित महिला अपने साथ रिश्तेदार सुनीता, मंजीत, बबीता, अक्षय , सीना पहुंचे। कपड़े की दुकान पर बबली व उनकी बेटी मौजूद थी। आरोपी महिला बुखार की दवा लेने का बहाना बनाकर दुकान से चली गई और करीब 20 मिनट बाद दुकान के बहार एक गाड़ी आकर रुकी। जिसमें पांच-छह लड़के उतरे और उन्होंने दुकान पर कब्जा करने का मजा चखाने की बात कही। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी भी पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके बाद बबली की दुकान पर कब्जा करने की शिकायत आई है। यह शिकायत बबली के भाई अमित ने थाना शहर गोहाना में दी है। जब पीड़िता ने सारी घटना पुलिस को बताई तो पुलिस ने थाने में आकर मिलने की बात कही। पुलिस ने पीड़िता कमलेश की शिकायत पर बबली, दो बेटियों अजलि, स्वेता, अंजलि के पति ललित, बबली के भाई अमित, बबली के लडके दीपक व सुमन, अंकुश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता कमलेश ने बताया कि आरोपी महिला ने उनके रिश्तेदार नूरण खेडा निवासी शीला पत्नी कुलदीप के एक करोड़ 88 लाख रूपये, दिल्ली से बबीता पत्नी अशोक के 93 लाख रुपये, नूरण खेडा निवासी अंग्रेज कौर पत्नी राजपाल के एक करोड़ 20 लाख रूपये, पीड़िता की बहन गीता निवासी बांस हासी से 60 लाख रूपये, गोहाना निवासी राकेश के 60 लाख रूपये, पीड़िता की बहन शीला पत्नी राजबीर निवासी माण्डा जिला हिसार के 48 लाख रूपये, पीड़िता की बहन मंजू पत्नी विकास निवासी बांस जिला हांसी से 15 लाख रूपये, पीड़िता की नंनद सीना पत्नी जगबीर निवासी पानीपत से 15लाख रूपये ठग लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा