हरियाणा में भाजपा सरकार महिलाओं को अगले साल यानी 2025 से हर महीने 21 सौ रुपये देने का वादा पूरा करने जा रही है। सैनी सरकार अपने पहले बजट में इसका प्रावधान करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र उनके लिए एक पवित्र ग्रंथ है। इसमें किए गए हर वादे को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। अक्तूबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 21 सौ देने का वादा किया था।
सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा की महिलाओं को जल्द ही 2100 रुपये देने का काम करेंगे। फरवरी में आने वाले बजट सत्र में इसका प्रावधान किया जा रहा है। इस बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं और वह इस काम में जुटे हुए हैं।
हाल ही में पड़ोसी राज्य दिल्ली की सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया था। दिल्ली सरकार ने इस घोषणा के बाद ही कहा कि अगले दस दिन में यह योजना भी शुरू हो जाएगी। इस एलान के बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं को हर महीने पैसे देने की बात की थी। सरकार के गठन को पूरे दो महीने हो गए है, मगर अब तक यह योजना शुरू नहीं हो पाई है।