भिवानी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति दिल्ली में सरकारी नौकरी करता था और रात को नौकरी करके भिवानी आया था। उसके शव को कब्जे में लेकर जीआरपी पुलिस टीम ने भिवानी के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर आज
उसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। जीआरपी पुलिस चौकी टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
भिवानी के रेलवे स्टेशन के समीप वीरवार रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात को जीआरपी पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। आज सुबह जीआरपी चौकी टीम ने इस मामले में छानबीन की। मृतक की पहचान बृजवासी कालोनी निवासी शमशेर सिंह के रूप में हुई।
जीआरपी पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर बृजवासी कालोनी निवासी सोनू ने सामान्य अस्पताल पहुंच कर मृतक की पहचान अपने पिता शमशेर सिंह के रूप में की। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पिता दिल्ली में सरकारी नौकरी करता था और रोजाना ट्रेन से अप-डाउन करता था। रात को भी वह दिल्ली से ही आया था और रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। उसने पुलिस को बताया कि वह दो बहन भाई है।
जीआरपी पुलिस चौकी की महिला हेड कांस्टेबल सुदेश ने बताया कि मृतक के बेटे सोनू व भांजे प्रदीप के बयान पर इत्फाकिया मौत की कार्रवाई की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।