उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी, बुधवार को रात 1 बजे मची भगदड़ में 30 लोग मारे गए. यह जानकारी राज्य सरकार ने साझा की. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी घोषणा की हैं.
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. CM योगी ने दूसरी जरूरी घोषणा न्यायिक कमेटी के संबंध में की है. सीएम ने 3 सदस्यीय कमेटी के तहत न्यायिक जांच का ऐलान भी किया है. तीसरे ऐलान के तौर पर सीएम ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं.
महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में हादसे के शिकार हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर रहे हैं.