जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में 21 साल के एक युवक ने ऐसा किया जो अबको हैरान कर देगा . युवक ने कई व्यापारियों को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया. युवक दिनभर फोन पर बातें करता रहता था. लोगों का ध्यान इस पर नहीं गया कि मुकुल बहुत ही शातिराना अंदाज में ठगी को अंजाम दे रहा है.
मुकुल जैन नामक यह युवक डिस्पोजल का व्यापारी है, जिसने क्षेत्र के व्यापारियों से 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे लिए थे. जानकारी के मुताबिक मुकुल ने पहले लोगों से एक-एक लाख रुपये लिए. एक महीने बाद 1.20 लाख रुपये वापस कर दिए ताकि लोगों को उस पर भरोसा हो जाए. फिर उसने उधार लेने की रकम बढ़ा दी. किसी से 5 लाख तो किसी से 10 लाख रुपये लेने लगा. शुरू में उसने लोगों को ब्याज सहित पैसे लुटाए भी, लेकिन अब दो महीने से उसने किसी को भी पैसे नहीं दिए और ना ही ब्याज दिया.
जब लोगो को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई . केस सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. एएसपी (ASP) सोनाली दुबे के मुताबिक ठगी करने वाला मुकुल जैन की उम्र भले ही कम है लेकिन उसका दिमाग बहुत तेज है. उसने एक व्यक्ति से पैसे लेकर दूसरे को दिए और इस तरह से लोगों को भरोसे में ले लिया. जब मुकुल ने लोगों के पैसे नहीं लुटाए तो 8 से 10 लोगों ने उसके खिलाफ पनागर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान पता चला कि मुकुल ने अपनी चाची से भी 50 लाख रुपए लिए थे लेकिन अब ना तो वह मूल रकम लौटा रहा है और ना ही ब्याज दे रहा है. पुलिस इस युवक के खिलाफ जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मुकुल ने करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी की है.