mahindra

शहर में एक ट्रैक्टर एजेंसी के डीलर से ट्रैक्टर खरीदकर पैसे न देने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने डीलर को चेक दिया था और कुछ दिन बाद रुपये देने को कहा था। चेक लगाया तो बाउंस हो गया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। शहर थाना गोहाना में तीन लोगों के विरुद्ध  मामला दर्ज किया गया।
सेक्टर सात में रहने वाले संजय दूहन ने पुलिस को बताया कि उसके पास महिंद्रा ट्रैक्टर की डीलरशिप है। उनके साथ में उसका बेटा सार्थक भी काम करता है। 28 अप्रैल 2024 को जींद के डिवडवाड़ा का अशोक उनके पास पुराना ट्रैक्टर खरीदने के लिए आया था। उनके साथ अनिल व सुनील भी आए थे। उन्होंने सतबीर को टै्रैक्टर दिलवाया, जिस पर 4.75 लाख रुपये का फाइनेंस करवाया गया। अशोक ने 10500 रुपये नगद दिए और गारंटी के लिए सात मई को 4.64 लाख रुपये का चेक दिया। कहा गया कि वह नकद पैसे का भुगतान करके अपना चेक ले जाएगा। बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जब चेक को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। घर जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि अशोक पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। वह ट्रैक्टर खरीदकर आगे बेच देता है, जिसमें अनिल व सुनील भी शामिल रहते हैं। शहर थाना में तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा