शहर में रोहतक रोड पर बाइपास के नजदीक एक दुकान में जलेबी लेने गए युवक की बाइक चोरी हो गई। इसको लेकर उसने शहर थाना में शिकायत दी। खरखौदा क्षेत्र के सिलाना गांव निवासी कुलदीप ने पुलिस को बताया कि 7 सितंबर को अपनी बाइक लेकर गोहाना में निजी काम के लिए आया था।
जब वह काम करके वापस गांव में जा रहा था तो रास्ते में रोहतक रोड पर बाइपास के नजदीक एक दुकान पर जलेबी लेने के लिए रुक गया। वह बाहर बाइक खड़ी करके दुकान में चला गया। वहां भीड़ अधिक होने के चलते करीब आधे घंटे बाद जलेबी लेकर वापस आया तो उसकी बाइक वहां नहीं मिली। उसने आसपास में बाइक की तलाश भी की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।