चोरों ने बिजली निगम के रामगढ़ फीडर से लगभग 21 सौ मीटर लंबा तार चोरी कर लिया गया। तार एग्रीकल्चर फीडर की लाइन से चोरी किया गया। इससे खेतों में बिजली सप्लाई बंद हो गई। तार 10 स्पेन का था। किसानों द्वारा बिजली न आने पर निगम के अधिकारियों को शिकायत दी। इसके बाद संबंधित क्षेत्र के इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो तार चोरी का पता चला। कार्रवाई के लिए एसडीओ को रिपोर्ट की गई। एसडीओ सुनील कुमार की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया। एसडीओ के अनुसार तार चोरी होने से निगम को लगभग 97 हजार रुपये का नुकसान हुआ।