उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक ने दो साल के भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने मासूम पर बांके से प्रहार किए गए। मासूम की हत्या के आरोपी हाथ में खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा। यहां आरोपी ने कहा कि मैंने भतीजे का कत्ल कर दिया है। यह सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों चौंक गए। 
निघासान थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में दो साल के बच्चे की हत्या का आरोपी चाचा झगड़ा करता था। वह अपनी भाभी पर भी बुरी नजर रखता था। सोमवार को उसने जोर-जबरदस्ती करनी चाही तो भाभी ने कड़ा विरोध जताया। इसी खुन्नस में वह बिस्कुट का लालच देकर दो साल के भतीजे को ले गया और उसकी हत्या कर दी। आरोपी के बड़े भाई ने बताया कि वह छह भाई हैं। तीन भाई बलिया में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। दो भाई उसके साथ रहते हैं। इसमें से एक आए दिन घर में झगड़ा करता था। वहीं पुलिस आरोपी को लेकर नहर किनारे स्थित तीरथ चौरसिया के गन्ने के खेत में करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंची। जहां पर बच्चे का शव खून से लथपथ पड़ा मिला।
दो साल के मासूम बच्चे की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है। बांके से उस पर कई प्रहार किए गए। जानकारों का कहना है कि आमतौर पर इतनी बेरहमी से हत्या की पीछे कोई बड़ी वजह ही हो सकती है। यह हत्या एकाएक उपजे गुस्से का नतीजा नहीं हो सकती है। आशंका है कि लंबे समय से कोई गहरी खुन्नस आरोपी के अंदर पल रही थी। सीओ महक शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि निघासन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोमवार दोपहर को चाचा ने दो साल के भतीजे की बांके से कई प्रहार कर हत्या कर दी। वह अपनी भाभी के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा था। भाभी के विरोध करने पर ही उसने मासूम की जान ले ली और खून से सना बांका लेकर थाने पहुंच गया और भतीजे को मार डालने की बात कही। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला ने बताया कि उसका देवर उस पर बुरी नजर रखता है। सोमवार सुबह शराब के नशे में घर आया और उनसे जोर-जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर झगड़ा किया और दो वर्षीय बेटे को लेकर घर से बाहर चला गया। करीब एक किलोमीटर दूर नहरिया के पास उसने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, बच्चे की दाहिनी आंख और सिर पर कई प्रहार किए गए थे। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि बच्चे की पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा