हरियाणा के सोनीपत से साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है जहां इंस्टाग्राम के फर्जी विज्ञापनों के जाल में फंसकर एक महिला से 7 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई। महिला ने इंस्टाग्राम पर दिखे एक विज्ञापन के जरिए घर बैठे पैसे कमाने के लालच में ठगों के झांसे में आकर अपनी सारी कमाई गंवा दी।
पीड़िता, शास्त्री कॉलोनी निवासी पूनम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन में रील्स देखकर पैसे कमाने का दावा किया गया था। विज्ञापन पर संपर्क करने के बाद उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ा गया। शुरुआत में कुछ पैसे मिलने से उसका भरोसा बढ़ गया।
इसके बाद ठगों ने उसे शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर 30% कमीशन देने का लालच दिया। कई बार निवेश करने के बाद भी जब पूनम को पैसे नहीं मिले और ठगों ने उसे टालना शुरू कर दिया, तब उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आम नागरिकों को सचेत करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर मिलने वाले फर्जी विज्ञापनों और अनजान निवेश योजनाओं से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।