हरियाणा के रेवाड़ी में कुछ बदमाशों ने युवक को किडनैप कर लिया। इसके बाद बदमाश उसे पीजी में ले गए। वहां कमरे में बंद कर उसे बेल्टों से पीटा। लात-घूंसे और थप्पड़ मारे। उसका मोबाइल और कैश लूट लिया।
इसके बाद बदमाशों ने उससे मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वह बदमाशों के चंगुल से छूटकर किसी तरह पुलिस थाने पहुंचा। वहां कार्रवाई के बजाय पुलिस ने जबरन उसका समझौता करा दिया। जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने के एसएचओ को शिकायत दी। जिसके बाद आरोपियों अमित पुत्र सूबे सिंह, कालू, अमित पुत्र कमल, अनिल और 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
अरूण कुमार ने बताया कि वह 16 अगस्त की सुबह 10 बजे पैदल ही बावल रोड स्थित सक्सेना अस्पताल के सामने से गुजर रहा था। तभी एक बाइक पर आए 3 युवकों ने उसे रोक लिया। इनमें दोनों अमित और कालू शामिल थे।
इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। उसने लुटेरे समझकर शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसका मुंह हाथ से दबा दिया। वे उसे बाइक पर बिठाकर किडनैप कर ले गए।
इसके बाद वह उसे बावल रोड स्थित बचपन स्कूल के पास पेइंग गेस्ट (PG) के कमरे में ले गए। वहां पहले से ही अनिल समेत 3 अन्य युवक मौजूद थे। सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी ने उसे बेल्ट तो किसी ने लात-घूसों और थप्पड़ से पीटा। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। बदमाशों ने उसकी जेब में पड़े 15 हजार कैश भी निकाल लिया।